कृष्ण सुदामा संस्थान का बड़ा प्रयास, कोविड-19 में भारतीय संस्कृति की अखंड निरंतरता पर अपनी राय देंगे देशभर के विशेषज्ञ, बुधवार को होगा ओपन वेबिनार का आयोजन
वाराणसी। पूर्वांचल के ख्यातिलब्ध कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में बुधवार को ‘कोविड - 19 एवं भारतीय संस्कृति की निरंतरता’ विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया है।
जानकारी देते हुए आयोजक, संस्था के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डॉ. विजय यादव ने बताया कि इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य कोविड - 19 से लड़ने में हमारी तैयारियां, उपाय जागरूकता के अलावा इस महामारी के बावजूद भारतीय संस्कृति की अखंड निरंतरता पर चर्चा की जाएगी। जिसमें पूरे देश भर से विशेषज्ञ समेत लोग जुटेंगे। बताया कि इस वेबिनार के मुख्य अतिथि महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. ओमप्रकाश के अलावा विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. शिवशंकर सिंह यादव, चंदौली पीजी कालेज के रमाकान्त सिंह, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत के विभागाध्यक्ष प्रो. उमाकान्त यादव आदि होंगे। डॉ. विजय ने बताया कि सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस ओपन वेबिनार में कोई भी हिस्सा ले सकता है, जिसके बाद उसे वेबिनार का प्रमाणपत्र भी मिलेगा। इसके लिए उक्त लिंक पर जाकर इच्छुक व्यक्ति को अग्रिम आवेदन करके पंजीकरण कराना होगा। जिसमें जूम ऐप का आईडी व पासवर्ड भी दिया गया है। --------------------------- Registration Link : http://www.dvamch.in/?id=creg ----------------------------------------------------------------- Download Cetificate To This Link : http://www.dvamch.in/sendotp ----------------------------------------------------------------- Join Zoom Meeting https://us04web.zoom.us/j/73951812826?pwd=L2xxNUU5d1pBM0tHek1idS92WnBudz09 ----------------------------------------------------------------- Meeting ID: 73951812826 Password: 7000