गाज़ीपुर के लिए चिंताजनक खबर, करण्डा व नंदगज समेत 5 क्षेत्रों मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव, 65 की नेगेटिव रही रिपोर्ट
गाज़ीपुर। कोरोना को लेकर गाज़ीपुर की चिंता बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को कोरोना के दो नए पॉजिटिव मिलने के बाद अब गुरुवार को भी 4 नए मरीज मिले, जिसके बाद जिले में कुल एक्टिव केसेस की संख्या 8 हो गयी है। बीते दिनों जिले से कई संदिग्धों का स्वैब जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें से 67 की रिपोर्ट बुधवार की देरशाम आयी। उनमें से 65 की रिपोर्ट नेगेटिव रही और बाकी 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमें करण्डा से एक और एक मनिहारी से था। वहीं गुरुवार को भी 4 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे जिले में हड़कम्प की स्थिति है, वहीं स्वास्थ्य महकमा व जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी हैं। जिलाधिकारी के अनुसार, नए मिलने वाले 4 मरीजों में से नंदगंज समेत जखनियां, मनिहारी व बिरनो क्षेत्र है। इस तरह से नंदगंज व मनिहारी में मरीजों की संख्या 2-2 व जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हो गयी है। इन 8 मरीजों के अलावा शुरुआती दौर में मिले अन्य 6 मरीज ठीक हो चुके हैं। नए मिलने वाले सभी पॉजिटिव बाहर से आये हैं। इस बाबत जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि बाहर से आने वाले प्रवासियों संग दुर्व्यवहार न करके प्रशासन को सूचना देकर उनके क्वारंटाईन कराने में सहयोग करें। कहा कि ये वक़्त काफी गंभीर है, ऐसे में अफवाहों से बचें। वहीं मरीजों के मिलने के बाद उन्हें इलाज को भेजने और गांव को सेनेटाइज करने की तैयारी शुरूहो गयी है।