विधायक सुभाष पासी की नई शुरूआत, 1000 गरीबों को खाना देने के साथ ही 1200 रोजेदारों में भी बंटने लगे इफ्तार पैकेट





सैदपुर। लॉक डाउन के बाद से ही अक्षर फाउंडेशन के तत्वावधान में क्षेत्रीय विधायक सुभाष पासी द्वारा क्षेत्र के 1000 गरीबों को भोजन के साथ ही अब नई और नेक पहल शुरू की गई है। जिसके तहत बुधवार से विधायक ने रमजान के इस पाक माह में रोजेदारों के इफ्तार के लिए इफ्तार पैकेट का वितरण शुरू कराया। बुधवार को क्षेत्र के देवकली, पहाड़पुर, नसीरपुर आदि गांवों के रोजेदारों में 1200 पैकेट वितरण किया गया। जिसमें पकौड़े के साथ ही हलवा व चना आदि रखे गए थे। रमजान में इफ्तार के पैकेट पाकर रोजेदारों के चेहरे पर मुस्कान छा गई और उन्होंने विधायक को शुक्रिया कहा। विधायक ने बताया कि ये पैकेट ईद तक वितरित होगा। इसके अलावा 48वें दिन क्षेत्र के गरीबों में भी 1000 पैकेट भोजन वितरित कराया। इस मौके पर प्रतिनिधि आशु दुबे, पूर्व ब्लाक प्रमुख मोती पासी, कमलेश यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना रोकथाम की तैयारियों व खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी
पूर्व मंत्री की पहल पर चल रहा हजारों गरीबों का कम्यूनिटी किचन, सुखबीर एग्रो के एमडी व यूनिट हेड ने दिया सहयोग >>