सराहनीय : गरीबों में भोजन बांटने के साथ ही खून देकर लोगों की जान भी बचा रहे पूर्व मंत्री के कर्मयोद्धा





गाजीपुर। पूर्व राज्य मंत्री विजय मिश्र के नेतृत्व में नगर में चल रहे सामुदायिक भोजनालय के कर्मयोद्धाओं ने शनिवार को गरीबों में खाना वितरित करने के साथ ही बेहद शानदार काम किया। आपदा की इस घड़ी में वो रक्तदान कर लोगों की जान भी बचा रहे हैं। शनिवार को टेढ़ी बाजार स्थित मलीन बस्ती में गर्भवती महिला की हालत बिगड़ी गई और जान पर बन आई। काफी कोशिशों के बावजूद उसका पति खून का इंतजाम नहीं कर पाया, जिसकी सूचना टीम के कमलेश वर्मा को हुई तो वो तत्काल भोजन वितरण का कार्य दूसरे को सौंपकर तत्काल महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे और खुद रक्तदान किया और सहयोगी हरिकृष्ण चौरसिया को प्रेरित कर उनसे भी रक्तदान कराया। जिससे महिला की जान बचाई जा सकी। श्री वर्मा ने कहा कि क्योंकि उनके रक्तदान करने से किसी की जान बच सकी है, ऐसे में उन्हें काफी सुकून मिला है। चिकित्सक को नंबर देते हुए कहा कि आगे भी जरूरत पड़ने पर जरूर सूचित करें। इसके पश्चात उन्होंने नगर के हजारों गरीबों में भोजन वितरित कराया। शनिवार को शैलेश सिंह, मधुरकांत रावत व चिंटू वर्मा ने आर्थिक व खाद्यान्न का दान किया। जिसके बाद बाटी चोखा व तहरी बनाया गया। इस मौके पर समाजसेवी कुंवर वीरेन्द्र सिंह, रामबाबू वर्मा, दीपक वर्मा, परवेज, मनी सिंह, अभिषेक तिवारी, रोहित गुप्ता, दीपक उपाध्याय, अवधेश गुप्ता, मोनू गुप्ता, मनोज पाण्डेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औरंगाबाद रेलकांड : मृत 16 मजदूरों को श्रद्धांजलि देने रेलवे ट्रैक पर पहुंचे कार्यकर्ता
श्वांस नली कटने की गंभीर घटना में भी डा. विजय हॉस्पिटल ने किया कारनामा, सफल ऑपरेशन करके बचाई जान >>