गाजीपुर : जिले की इस बेटी ने राष्ट्रीय महिला रैंकिंग तीरंदाजी में 6वां स्थान पाकर रोशन किया जिले का नाम, ओलंपिक को बनाया लक्ष्य





गाजीपुर। बीते दिनों एमपी के भोपाल में आयोजित हुई तीसरी राष्ट्रीय महिला रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में जिले की महिला तीरंदाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छठा स्थान हासिल किया है। जिसके बाद जिले में हर्ष का माहौल है। भोपाल के अंकुर मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से करीब 350 शीर्ष महिला तीरंदाजों ने हिस्सा लिया था। जिसमें गाजीपुर की बेटी अमीषा चौरसिया ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी सटीकता और धैर्य का प्रदर्शन करते हुए क्वालिफिकेशन राउंड में 623 का स्कोर किया और एलिमिनेशन राउंड में कई मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को हराया। अंततः वो शीर्ष छह में जगह बनाने में सफल रहीं। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया है। वहीं परिजनों ने मिठाईयां बांटकर खुशी साझा की। अमीषा ने इस उपलब्धि पर कहा कि उनका लक्ष्य ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाना है। एक दिन वो जरूर सफल होंगी। कोच सतीश दुबे ने बधाई दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : इंडियन नेवी में नौकरी पाने को खुद ही फर्जी चरित्र प्रमाणपत्र बनाकर कर दिया एसपी का साइन, नौसेना की तत्परता से खुलासा, मुकदमा दर्ज
सादात : जातीय जनगणना के निर्णय का सुभासपा ने किया स्वागत, प्रदेश महासचिव ने कहा - ‘हमारी पार्टी ने पहले मुद्दे को उठाया’ >>