गाजीपुर : नवागत डीएम से मिला ग्रापए का प्रतिनिधिमंडल, पत्रकार समिति के बैठक कराने की मांग





गाजीपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल नवागत जिलाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार से मिला और उनका स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष कमलेश पाण्डेय दरोगा के नेतृत्व में डीएम से मिलकर बुके देकर उनका जिले में स्वागत किया गया। इसके बद जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों का जिलाधिकारी से परिचय कराया। इसके बाद जिले की पत्रकार समिति की बैठक कराने की डीएम से अपील की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि सूचनाधिकारी से वार्ता कर जल्द ही बैठक कराई जाएगी। इस मौके पर जिला प्रवक्ता विजय प्रकाश श्रीवास्तव, कोष निरीक्षक सत्येन्द्र शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा, जिला महामंत्री रविन्द्र श्रीवास्तव व विनीत दूबे, सैदपुर तहसील अध्यक्ष प्रहलाद जायसवाल, सदर तहसील अध्यक्ष राजू उपाध्याय, पप्पू यादव, धर्मेन्द्र सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : पुलिस की बड़ी कामयाबी, आधा दर्जन से अधिक मुकदमे का वांछित शातिर बदमाश गिरफ्तार
सनातन के प्रचार-प्रसार के लिए केटी विंग फाउंडेशन ने इंटरनेशनल अवार्डी को किया सम्मानित >>