दुल्लहपुर : पुलिस की बड़ी कामयाबी, आधा दर्जन से अधिक मुकदमे का वांछित शातिर बदमाश गिरफ्तार


दुल्लहपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमों के शातिर वांछित बदमाश को गिरफ्ता कर जेल भेज दिया है। उसके पास से अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। सूचना के आधार पर एसओ कृष्ण प्रताप सिंह ने लक्ष्मणपुर मोड़ पर चेकिंग शुरू की। वहां से गुजरने के दौरान बदमाश को पुलिस ने हल्की मुठभेड़ में धर दबोचा और उसकी कमर से कट्टा बरामद कर उसे लेकर थाने आई। उसने अपना नाम विवेक सिंह उर्फ करिया पुत्र अनिल सिंह निवासी सोनहरा बताया। एसओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर आर्म्स एक्ट व गुंडा एक्ट सहित कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसओ के साथ हेकां विनोद यादव, कां. अश्वनी सिंह व विनय पासवान रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज