सादात : जातीय जनगणना के निर्णय का सुभासपा ने किया स्वागत, प्रदेश महासचिव ने कहा - ‘हमारी पार्टी ने पहले मुद्दे को उठाया’


सादात। जातीय जनगणना को मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव धर्मदेव यादव ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले यदि किसी ने जातीय जनगणना की आवाज बुलंद किया तो वह हमारी पार्टी के मुखिया हैं। आजादी के बाद से अब तक किसी सरकार ने इस पर विचार नहीं किया। इससे जुड़ा फैसला वास्तव में सराहनीय है। प्रदेश महासचिव के आवास पर हुई बैठक में इस फैसले का स्वागत किया गया। इस मौके पर विस अध्यक्ष गुड्डू राजभर, लल्लन राजभर, डॉ रामजी राजभर, श्यामजीत राजभर, सन्नी राजभर, केदार प्रधान, छोटे राजभर, दीपक यादव, आशीष राम, राजेंद्र आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज