सैदपुर : औड़िहार-जौनपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा, पिता की मौत, सिपाही गंभीर रूप से घायल


सैदपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार-जौनपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। जिसमें सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके पिता की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खानपुर के गौरी गांव निवासी 30 वर्षीय नरसिंह यादव यूपी पुलिस ने सिपाही है और बतौर कांस्टेबल अंबेडकर नगर थाने पर तैनात हैं। वो इस समय छुट्टी लेकर घर आए थे। इस बीच शनिवार की रात में वो अपने पिता 55 वर्षीय फूलचंद यादव पुत्र स्व. लुट्टूर यादव को बाइक से लेकर किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। अभी वो जौनपुर-औड़िहार रोड पर रेलवे कॉलोनी के पास ही पहुंचे थे कि तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। जिसमें फूलचंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं नरसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।