स्वच्छ भारत मिशन टीम ने पक्का घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान
सैदपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत रविवार को सैदपुर विधानसभा की टीम आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर के पक्का घाट पर पहुंची और वहां पर सफाई अभियान चलाया। पूरे घाट के साथ ही गंगा किनारे पड़े कचरों को वहां से हटाकर कूड़ेदान में डाला। सभी युवक हाथों में फावड़ा व झाड़ू लेकर सफाई में जुटे हुए थे। इस मौके पर आदर्श सिंह, दुर्गेश, किशन, अनुपम, सूरज, प्रज्ज्वल, अभिषेक, अजीत जायसवाल, शुभम आदि मौजूद थे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज