देवकली : 59वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 8 दिसंबर को एथलीटों का होगा चयन
देवकली। क्षेत्र के मानपुर टिकरी स्थित डॉ. अशोक तिवारी स्पोर्ट्स क्लब में आगामी 8 दिसंबर को एथलीटों का चयन किया जाएगा। आगामी दिनों में होने वाली 59वीं वार्षिक राज्य क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स पुरुष व महिला प्रतियोगिता के लिए ये चयन किया जाएगा। जानकारी देते हुए गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ रुद्रपाल यादव व चयन समिति के अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा ने संयुक्त रुप से बताया कि शामिल होने वाले एथलीटों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और पिछली कक्षा का वास्तविक अंकपत्र लेकर आना अनिवार्य होगा। कहा कि सभी खिलाड़ी एफआई यूआईडी जरूर बनवा लें। इसके न होने पर चयन रोका जा सकता है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज