जखनियां : अपनी मांगों को लेकर तहसील में किया गया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा पत्रक
जखनियां। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया और फिर मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान उन्होंने पत्रक देकर बिजली के निजीकरण को वापस लेने, राज्य के विकास व जनता की जरूरत को देखते हुए नो लास, नो प्रॉफिट के कायदे पर विद्युत का संचालन करने की मांग की, ताकि राज्य का विकास व जनता की भलाई करके प्रदेश को बुलंदी पर पहुंचाया जा सके। कहा कि इस कार्य को सेवानिवृत जज के नेतृत्व में आयोग बनाकर जांच कराने की मांग की और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर विजय बहादुर सिंह, वीरेंद्र कुमार गौतम, राव वीरेंद्र, रामसूरत, शीला देवी आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज