गाजीपुर : विश्व दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर जिले भर के दिव्यांग बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता, अनीशा, अंशिका व आरूषि रहे अव्वल
गाजीपुर। नगर के महुआबाग स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर दिव्यांग बच्चों का जिलास्तरीय समेकित खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दीप प्रज्ज्वलित करके व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इसके बाद दिव्यांग बच्चों व उनके अभिभावकों को शिक्षण प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रेरित किया और विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के बारे में जागरूक किया। इस दौरान बीएसए हेमंत राव ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कराए जाने वाले सभी कार्यक्रमों व सुविधाओं के बारे में अभिभावकों व बच्चों को अवगत कराया। कार्यक्र में हिस्सा लेने के लिए जिले के सभी ब्लॉक से दिव्यांग बच्चे पहुंचे थे। उन सभी के बीच छूकर पहचानो प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, मेंढक दौड़, चम्मच दौड़, सुलेख, कला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छूकर पहचानो प्रतियोगिता में जखनियां के रेवरिया कंपोजिट स्कूल की अनीशा प्रथम, मनिहारी के कुंदरूसीपुर प्राथमिक विद्यालय की गुड़िया द्वितीय व मरदह के तरौटी उच्च प्रावि की लक्ष्मी तीसरे स्थान पर रही। वहीं चित्रकला में मनिहारी के गौसपुर बुजुर्गा कंपोजिट स्कूल की अंशिका कश्यप प्रथम, भदौरा के बारा कम्पोजिट विद्यालय की गायत्री कुमारी द्वितीय व मोहम्मदाबाद के कठउत प्रावि की अमृता राजभर तीसरे स्थान पर रही। सुलेख में बाराचंवर के सैयद खानपुर के प्रावि की आरूषि यादव प्रथम, पुनः गौसपुर बुजुर्गा की अंशिका कश्यप द्वितीय व रेवतीपुर के ताड़ीघाट के कंपोजिट स्कूल के सृजन सिंह तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को जिलाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं बहु दिव्यांग बच्चों को होम बेस्ड किट, पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों को ब्रेल किट व लो विजन बच्चों को लो विजन किट दिया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य, अनुपम गुप्ता, अमित राय, देवेश सिंह यादव आदि रहे। संचालन रामप्रवेश तिवारी ने किया।