गाजीपुर : सरे बाजार व्यापारी को मारपीट कर दिनदहाड़े उसका अपहरण करने वाला बदमाश गिरफ्तार





गाजीपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीते दिनों दिनदहाड़े बाजार में एक व्यापारी का अपहरण करने व मारने पीटने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 5 सितंबर को बीच बाजार में एक व्यापारी को उसकी दुकान से एक बदमाश ने गालियां देते हुए जबरदस्ती मारपीट कर उसका अपनी स्कॉर्पियो से अपहरण कर लिया था। जिसके बाद मारपीट सहित जान से मारने के लिए अपहरण किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस बदमाश की तलाश कर रही थी। इस बीच सूचना के आधार पर फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे लेकर थाने आए। उसने अपना नाम अभिषेक बिंद पुत्र स्व. गिरीश बिंद निवासी नौकापुरा बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : अलिमापुर में फाइनेंसकर्मी से मारपीट कर कथित रूप से हुई लूट, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू