‘कण कण में है निराकार प्रभु, परमात्मा ही ही जीवन का उद्देश्य’
सैदपुर। क्षेत्र के हसनपुर डगरा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रवचन देते हुए क्षेत्रीय संचालक संत नंदूराम ने कहा कि ईश्वर निराकार है। वो संसार के हर एक कण में समाया हुआ है। संत कबीर दास ने भी अपने ग्रंथों में निराकार प्रभु का वर्णन किया है। कहा कि इस सृष्टि के हर एक जीव मात्र में परमात्मा मौजूद है। ऐसे में हमें हर एक का वही सम्मान करना चाहिए जो हम परमात्मा को देते हैं। परमात्मा को जानना ही जीवन का वास्तविक ध्येय होना चाहिए लेकिन वर्तमान समय में भौतिकता को प्राप्त करने में मनुष्य अपने अवतरण का मुख्य लक्ष्य विस्मृत कर देता है। इसके पूर्व सत्संग का शुभारंभ सम्पूर्ण अवतार वाणी के काव्य पाठ से हुआ। इस मौके पर विजेंद्र सिंह, कपिल देव सिंह, श्रीराम, शंभूनाथ, रमेश बरनवाल, इंद्रदेव, आराधना, शीला, हेमकिरण, सुशीला विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। आभार ब्रांच प्रमुख फौजदार यादव ने ज्ञापित किया।