सिधौना : अलिमापुर में फाइनेंसकर्मी से मारपीट कर कथित रूप से हुई लूट, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू





सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के अलिमापुर में एक युवक द्वारा फाइनेंसकर्मी से मारपीट कर उसे दिए गए रूपए कथित रूप से लूट लिए गए। हालांकि पुलिस ने इसे सिर्फ मारपीट की घटना बताई है। फरियादी की तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्पंदन नाम से फाइनेंस कंपनी से अलिमापुर निवासी आरोपी राहुल द्वारा लोन लिया गया था। जिसकी रिकवरी के लिए कंपनी का एजेंट मीरजापुर निवासी व वर्तमान में वाराणसी के चोलापुर निवासी राहुल कुमार बाइक से उसके अलिमापुर स्थित घर पर गया था। एजेंट ने बताया कि वहां से वो 18 हजार रूपए की वसूली करके आ रहा था। उसके आगे-आगे लोन लेने वाला राहुल चल रहा था। एजेंट ने आरोप लगाया कि गांव में ही आरोपी राहुल ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की और उसके पास मौजूद 18 हजार रूपए कथित रूप से लूट लिए। घटना के बाद एजेंट थाने गया और पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार की दोपहर 12 बजे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि दोनों में किसी बात पर विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट की घटना हुई है। लूट की घटना की पुष्टि नहीं हुई है। बहरहाल, जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सेवराई : तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, गंभीर हाल में अधेड़ रेफर
गाजीपुर : सरे बाजार व्यापारी को मारपीट कर दिनदहाड़े उसका अपहरण करने वाला बदमाश गिरफ्तार >>