गाजीपुर : जिलाधिकारी ने सीएमओ के साथ जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, धन मांगने जैसी शिकायत पर दिया ये निर्देश
गाजीपुर। नगर के गोराबाजार स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया। इस दौरान वहां चिकित्सकीय सुविधाओं का जायजा लेते हुए वार्ड में भर्ती मरीजों से भी मिलने वाली सुविधाओं के बाबत पूछताछ की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। डीएम ने आईसीयू, ओपीडी आदि में पहुंचीं और बारीकी से जायजा लिया। इसके बाद स्टोर में जाकर दवाओं की उपलब्धता आदि की जांच की। इसके बाद इमरजेंसी, बाल रोग वार्ड, एनआरसी कक्ष, मेडिकल वार्ड (पुरूष व महिला), मेडिसिन वार्ड आदि का निरीक्षण कर वहां मौजूद सुविधाओं की जांच की। वहां से वो शौचालक का हाल देखने पहुंचीं और सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि किसी चिकित्सक या कर्मचारी द्वारा धन की मांग करने की मरीजों की शिकायत पर तत्काल नोटिस जारी की जाए। कहा कि मौसम परिर्वतन होने से बीमार होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि आने वाले हर मरीज के आने से ठीक होकर घर चले जाने तक की पूरी रिपोर्ट तैयार कर प्रतिदिन प्रस्तुत की जाए। इस मौके पर सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय, प्रधानाचार्य डॉ. आनन्द मिश्रा, सीएमएस आदि रहे।