गाजीपुर : संभल हिंसा की जांच की मांग को लेकर निकाला जुलूस, राष्ट्रपति को भेजा पत्रक
गाजीपुर। संभल में हुई घटना की जांच की मांग के साथ आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी ने जुलूस निकाला। इस दौरान जुलूस निकालकर वो जिला मुख्यालय पहुंचे और आक्रोश जताते हुए उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक एसडीएम को सौंपा और संभल घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की। कहा कि 24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान स्थानीय प्रशासन के गलत मैनेजमेंट के कारण वहां घोर अराजकता और दंगा हुआ। इस दंगे में चार युवकों की जान चली गई और कई आम नागरिक व पुलिसकर्मी घायल हो गए। कहा कि भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार हो रहा है। पत्रक के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग किया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए और अज्ञात के नाम पर निर्दोषों को न फंसाया जाए।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज