गाजीपुर : अधेड़ महिला की हालत गंभीर होने पर समय से बीएचयू पहुंचाकर एंबुलेंसकर्मियों ने बचाई जान





गाजीपुर। क्षेत्र के कुर्था गांव निवासिनी अधेड़ महिला को समय से बीएचयू अस्पताल पहुंचाकर एंबुलेंसकर्मियों ने जान बचाई है। 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी दीपक राय ने बताया कि कुर्था गांव निवासिनी 48 वर्षीय मंजू सिंह बीमार थीं तो उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस बीच उनकी हालत गंभीर हो गई तो उन्हें बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद पायलट वाहिद खान व ईएमटी रामनाथ निगम एंबुलेंस लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और मंजू सिंह को लेकर रास्ते में उपचार करते हुए समय से बीएचयू पहुंचाकर उनकी जान बचाई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : नई आशा केंद्र द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन, विशेषज्ञों द्वारा किया गया उपचार
गाजीपुर : बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार व अत्याचार के विरोध में हिंदुओं ने गाजीपुर में भरी हुंकार, जुलूस निकालकर राष्ट्रपति को भेजा पत्रक >>