मासूमियत की उम्र से ही देश सेवा सीख रहे



दिलदारनगर/बहरियाबाद, ग़ाज़ीपुर। ब्लॉक स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया गया



जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास, राष्ट्र सेवा, आपदा प्रबंधन, राष्ट्र के संकट काल व आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके शिविर के स्काउट ट्रेनर सुशील कुमार व गाइड ट्रेनर प्रियंका यादव व अंजू कुशवाहा के द्वारा दिया गया। इस दौरान शिविर में बच्चों को बिना बर्तन के भोजन बनाना, घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाना, ध्वज शिष्टाचार व मार्च पास्ट की ट्रेनिंग दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीजा तबस्सुम ने शिविर को बच्चों के लिए लाभदायक बताते हुए कहा कि इससे बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होगी। जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव ने शिविर के माध्यम से स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता, ट्रैफिक नियम एवं सर्व शिक्षा अभियान आदि विषयों को प्रमुखता से बताया। कहा कि ये जानकारियां आगे चलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। विद्यालय के प्रबंधक अशफाक खान और अबरार अहमद खान ने कहा कि इससे बच्चे आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। शिविर के दौरान अमीना खातून, शमीम खातून, अंबिया खातून, सुमन कुमारी ,संध्या चौधरी, अफरोज आदि अध्यापक उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुत्रों की दिर्घायु के लिए माताओं ने रखा अखण्ड निर्जला व्रत
रिश्तेदार की मौत से बुजुर्ग महिला इस कदर दु:खी हुई कि मौत को ही लगा लिया गले >>