जखनियां : शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, गृहस्थी का पूरा सामान जलकर हुआ खाक, सड़क पर आया परिवार


जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के दामोदरपुर गांव में शार्ट सर्किट के चलते निकली चिंगारी ने पूरे घर की गृहस्थी को लील लिया। जिससे अंदर रखा हजारों रूपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया। किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। गांव निवासी घुरहू यादव के घर में मंगलवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरे घर में फैल गई। जिससे अंदर रखे कई कुंतल खाद्यान्न सहित पशुओं का चारा, चारपाई, बिस्तर, बक्से मे रखे कीमती सामान, जेवर नकदी आदि जलकर राख हो गया। आग देखकर घर लोग डरकर शोर मचाते हुए बाहर भागे और अपनी जान बचाई। लोगों ने उपकेंद्र पर फोन कर बिजली आपूर्ति ठप कराई। इसके काफी देर बाद मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर हलका लेखपाल अनिकेत यादव पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज