गाजीपुर : छात्रनेता की अपील पर युवाओं ने रक्तदान कर महिला की बचाई जान, परिजनों ने जताया आभार





गाजीपुर। जिले के युवाओं ने मानवता का परिचय देते हुए एक बीमार महिला के लिए रक्तदान किया और उसकी जान बचाई। जिले के निजी अस्पताल में भर्ती गंगौली अलावलपुर निवासिनी अनुपमा गुप्ता काफी अधिक बीमार थीं। ऐसे में उनकी जान बचाने के लिए चिकित्सकों को तत्काल सर्जरी करने की जरूरत थी। ऐसे में खून की जरूरत होने के चलते छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय की अपील पर कचहरी क्षेत्र निवासी रतन चौरसिया व मोहन गुप्ता ने रक्तदान कर उक्त महिला की जान बचाई। जान बचने के बाद उनके परिजनों ने दोनों युवाओं का आभार जताते हुए इसे बेहद नेक कार्य बताया। जिस पर युवाओं ने कहा कि उनका कर्तव्य था। वहीं आमजन से अपील किया कि रक्तदान के लिए हर कोई आगे आए, ताकि खून के अभाव में किसी की जान न जाए। इस मौके पर छात्रनेता विकास यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : लोगों की जेब पर बोझ कम करने को सरकार ने प्रति केंद्र लाखों खर्च कर लगवाया हेल्थ एटीएम, किट या ऑपरेटर के अभाव में शुरू से बने हैं शोपीस
विश्व टीबी दिवस पर टीबीमुक्त घोषित हुईं 299 ग्राम पंचायतें, विधायक व महापौर ने सभी गांवों के प्रधानों को सम्मानित कर बढ़ाया हौसला >>