गाजीपुर : बूथ स्तर पर भाजपा गाजीपुर ने सुनी पीएम के मन की बात कार्यक्रम





गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 121वां संस्करण रविवार को प्रसारित किया गया। जिसे भाजपा जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बूथ स्तर पर देखा और सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पहलगाम की घटना से गहरी पीड़ा है और इस घटना ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है। इस दौरान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने सुहवल स्थित युवराजपुर पंचायत भवन पर कार्यकर्ताओं संग मौजूद रहे। कहा कि पहलगाम की घटना पर दुख और पीड़ा का एहसास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में दिखा है। कहा कि उनके द्वारा बोले गए शब्द अनायास ही नहीं निकले, बल्कि ये एक सच्चे जननेता के बोल हैं और उनका मर्मस्पर्शी भाव है। कहा कि देश ने कई दशकों बाद एक ऐसा नेता पाया है, जो राष्ट्र और जनता के प्रति जिम्मेदार और ईमानदार है। इस मौके पर अंकुर सिंह, मीरा सिंह, बच्चन सिंह, राहुल सिंह, अंकित सिंह, जय नारायण सिंह, सीताराम सिंह, अजीत सिंह, भाली चौधरी, दया चौधरी, उपेंद्र चौधरी, सतेंद्र चौधरी, लालू पासी आदि रहे।

पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने सदर में आशीष राय, अविनाश सिंह, निखिल राय, सूर्यप्रकाश यादव आदि के साथ, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने मनिहारी में प्रदीप सिंह के साथ, राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत ने सदर के स्वामी विवेकानंद कालोनी में सभासद नीलिमा गांधी, संतोष देवी, रामेश्वर तिवारी, हर्षित सिंह, गौरव श्रीवास्तव, नन्दू प्रताप, जयप्रकाश बिन्द, श्रवण बिन्द, रेणु उपाध्याय, रीना उपध्याय, चमेली देवी आदि के साथ सुना। इसके अलावा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, कृष्ण बिहारी राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह, शशिकान्त शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिन्द, संकठा प्रसाद मिश्र आदि ने सुना।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : कलयुग का चरम, 14 साल के सगे चचेरे भाई ने 4 साल की चचेरी बहन संग किया दुष्कर्म, सकते में हैं लोग
गाजीपुर : हिंदु बच्चों को जल्द ही धनुर्विद्या सिखाएगा सेवा समर्पण संस्थान, पहली बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए कई मुख्य निर्णय >>