सैदपुर : ‘तुम मुस्लिम होकर भाजपा में कैसे हो, भाजपा छोड़ दो वरना जान से मार देंगे’, सपा समर्थकों पर मुस्लिम भाजपा नेता ने आरोप लगाकर दी तहरीर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के भितरी में सपा समर्थकों ने राजनैतिक द्वेष के चलते भाजपा नेता के नाबालिग बेटे को घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ित नाबालिग के पिता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सनाउल्लाह सिद्दिकी शन्ने भितरी गांव निवासी हैं। उन्होंने बताया कि एक मुस्लिम होकर भाजपा में होने के चलते गांव निवासी सपा समर्थक फैजुल्लाह उर्फ टिंकू पुत्र मकसूद काफी समय से मुझसे व मेरे परिवार से रंजिश रखता था। उसका कहना था कि मैं एक मुस्लिम होकर भाजपा में कैसे रह सकता हूं। बताया कि आए दिन वो मुझ पर व मेरे परिवार के लोगों पर पार्टी आधारित ताने भी कसता था। लेकिन हम चुप रहकर उसे नजरअंदाज करते थे। इस बीच शनिवार की रात मेरा 16 वर्षीय बेटा जियान दवा लेने के लिए भितरी बाजार जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही फैजुल्लाह उर्फ टिंकू अपने दो पुत्र तहां व फाजिल सहित मोहम्मद खालिद पुत्र युनूस, प्रिंस व 4 अन्य लोगों के साथ आकर उसे रोककर लाठी डंडों से मारा पीटा और भाजपा न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने घर आकर पिता को पूरी बात बताई। इसके बाद रविवार की दोपहर 2 बजे पीड़ित थाने में पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस बाबत भाजपा नेता ने बताया कि आरोपी आपराधिक किस्म के हैं और फैजुल्लाह पर तो पहले से ही कई मुकदमे भी दर्ज हैं। उन्होंने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि घर पर मेरे माता-पिता सहित पत्नी व 4 संतान रहते हैं। ऐसे में उक्त बदमाश किस्म के लोग घर पर भी हमला कर सकते हैं। वहीं पार्टी के आधार पर इस तरह की हिंसक घटना सामने आने के बाद लोग भी हैरान हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : नैसारा में छत के रास्ते घुसकर चोरों ने गायब किया लाखों रूपए के जेवरों व नकदी वाला सूटकेस, टूटा सूटकेस छोड़ हुए फरार
गाजीपुर : 30 अप्रैल को धूमधाम से परशुराम जयंती मनाएगा ब्राह्मण जनसेवा मंच, लोगों से जुटने की अपील >>