नंदगंज : धरवां में 3 रिहायशी झोपड़ियों में लगी आग में 3 गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक, बकरी बेचकर जुटाई थी नकदी





नंदगंज। थानाक्षेत्र के धरवां स्थित शेषनाथ गैस एजेंसी के पीछे मौजूद 3 रिहायशी झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे उसमें रखा हजारों रूपए कीमत की गृहस्थी के सामान सहित नकदी आदि जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल ने किसी तरह से आग पर काबू किया। धरवां गांव में डगरन बिंद के बच्चे 3 रिहायशी मड़ई बनाकर पूरे परिवार के साथ रहते हैं और डगरन वहीं पर अपनी जमीन में खेती करके परिवार का भरण पोषण करता है। डगरन के तीनों बच्चे सोनू, चंदन व मारकंडे की शादी हो चुकी है और वो तीनों अपनी झोपड़ियां बनाकर रहते हैं। रविवार की अपराह्न 3 बजे तीनों के घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। इस बीच अज्ञात कारणों से तीनों रिहायशी झोपड़ियां जलने लगीं। जिसके बाद वो भागते हुए घर पहुंचे और लोगों की मदद से काबू पाने लगे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक अंदर रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। आर्थिक रूप से बेहद तंग डगरन ने बताया कि वो अपने बेटे सोनू के साथ रहता है और खेती के साथ ही बकरी पालन कर परिवार चलाता है। बताया कि उसने बीते दिनों ही बकरी बेचकर 15 हजार रूपया पाया था। अगलगी में 4 कुंतल अनाज, 5 कुंतल भूसा, साइकिल, कपड़े, चारपाई सहित वो 15 हजार रूपए भी जलकर राख हो गए। उसके साथ ही चंदन की झोपड़ी में रखा 2 कुंतल गेहूं, 2 कुंल भूसा, 10 हजार रूपए नकद, 3 थान गहना, घरेलू सामान, साइकिल आदि जलकर नष्ट हो गया। वहीं मारकंडे का डेढ़ कुंतल गेहूं, 5 हजार रूपए नकद, साइकिल, घरेलू सामान आदि जलकर राख हो गया। अगलगी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : अगर फेल हो गया है तो अगले एक सप्ताह में दुरूस्त करा लें फिटनेस, नहीं तो निलंबित होगा रजिस्ट्रेशन
नंदगंज : नैसारा में छत के रास्ते घुसकर चोरों ने गायब किया लाखों रूपए के जेवरों व नकदी वाला सूटकेस, टूटा सूटकेस छोड़ हुए फरार >>