गाजीपुर : 20 मई को हड़ताल करेगा उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन, शामिल होने की अपील





गाजीपुर। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन व फेडरेशन ऑफ मेडिकल रिप्रेंजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर आगामी 20 मई को अखिल भारतीय हड़ताल की घोषणा की गई है। इसी क्रम में मिश्रबाजार स्थित मैरेज हाल में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी इकाई से जनरल कांउसिंल सदस्य धीरज श्रीवास्तव पहुंचे और संगठन की बात कही। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को चार लेबर कोड्स में बदलने के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि आगामी 20 मई को हड़ताल है, जिसमें सभी को पहुंचकर उसे सफल बनाना है। अफजल ने कहा कि मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव के लिए बने कानून को केंद्र सरकार खत्म करने का प्रयास कर रहा है। राज्य सचिव आरएम राय ने दवा कम्पनियों द्वारा दवा प्रतिनिधियों के लिए पैदा की जा रही नित नई दुश्वारियों की आलोचना की। इस मौके पर संजय विश्वकर्मा, प्रमोद, हरिशंकर गुप्ता, विकास वर्मा, मोहित गुप्ता, बीके श्रीवास्तव, निकेत तिवारी, अनिल यादव, शिवम गुप्ता, सुधीर राय, ज्योतिभूषण, एमपी सिंह, अहमद अंसारी, मनीष श्रीवास्तव, आनंद जायसवाल, राजेश सिंह आदि रहे। अध्यक्षता चंदन राय व संचालन मयंक श्रीवास्तव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : हिंदु बच्चों को जल्द ही धनुर्विद्या सिखाएगा सेवा समर्पण संस्थान, पहली बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए कई मुख्य निर्णय
जखनियां : दिलदारनगर का कुख्यात गुड्डू बदमाश गिरफ्तार, जखनियां में कट्टा लेकर घूम रहा शातिर अपराधी चढ़ा हत्थे >>