नंदगंज : नैसारा में छत के रास्ते घुसकर चोरों ने गायब किया लाखों रूपए के जेवरों व नकदी वाला सूटकेस, टूटा सूटकेस छोड़ हुए फरार





नंदगंज। थानाक्षेत्र के नैसारा में शनिवार की देरारात में किसी समय अज्ञात चोरों ने छत के सहारे घर में घुसकर कमरे में रखा सूटकेस कथित रूप से चोरी कर लिया और काफी दूर जाकर उसे तोड़कर में रखे लाखों रूपए के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। रविवार की सुबह 7 बजे घटना का पता चलने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। गांव निवासी रामजी यादव बीती रात खाना खाकर परिजनों संग सो रहे थे। इस बीच रात में किसी समय छत के रास्ते चोर घर में आए और कमरे में घुस गगए। इसके बाद मेज पर रखे सूटकेस को लिया और चंपत हो गए। कुछ दूर कुंवरपुर स्थित मोरी माई मंदिर के पास रूके और सूटकेस तोड़कर में उसमें रखे लाखों रूपए कीमत के जेवर व 10 हजार की नकदी लेकर गायब हो गए। सुबह परिजनों ने सूटकेस गायब देखा तो उनके होश उड़ गए। इस बीच किसी ने फोन पर बताया कि एक टूटा सूटकेस व कुछ कागज मंदिर के पास पड़े हैं। जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। इधर घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि अभी बीते 21 अप्रैल को ही चोरो ने गांव के चार मकानों में घुसकर लाखों रूपए की चोरी की थी। लेकिन अब तक उसका खुलासा नहीं हो सका है और अब एक बार फिर से चोरी हो गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : धरवां में 3 रिहायशी झोपड़ियों में लगी आग में 3 गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक, बकरी बेचकर जुटाई थी नकदी
सैदपुर : ‘तुम मुस्लिम होकर भाजपा में कैसे हो, भाजपा छोड़ दो वरना जान से मार देंगे’, सपा समर्थकों पर मुस्लिम भाजपा नेता ने आरोप लगाकर दी तहरीर >>