रेवतीपुर : सौतन के घर पहुंचकर पति की जानकारी ले रही विवाहिता संग मारपीट व लूटपाट, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज





रेवतीपुर। बलिया निवासिनी विवाहिता ने ताड़ीघाट निवासी लोगों पर उसके कीमती सामान लूटने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने 2 नामजद व 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त महिला ने बताया कि 2015 में उसकी शादी हुई थी। लेकिन उसके पति ने सुहवल थानाक्षेत्र के ताड़ीघाट निवासिनी एक महिला से दूसरी शादी कर ली और गायब हो गया। बताया कि जब इस बात का पता चला तो वो अपने परिजनों के साथ ताड़ीघाट गांव में पहुंची थी। लेकिन वहां पर जिस महिला से पति ने दूसरी शादी की थी, उस महिला ने पति के बारे में पूछते ही उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। इसके बाद उसने और अन्य लोगों ने महिला से उसका मंगलसूत्र, चांदी की चेन व 400 रूपए नकदी लूट लिया। आरोप लगाया कि उन्होंने थाने में शिकायत की तो वहां मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। जिसके बाद उन्होंने एसपी डॉ. ईराज राजा से शिकायत की और लूट, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। जिसके बाद एसपी के आदेश पर सुहवल पुलिस ने इस मामले में 2 नामजद व 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : नाबालिग पर नाबालिग के ही अपहरण व दुष्कर्म का आरोप, तलवल मोड़ पर पकड़े जाने के बाद किशोर न्याय बोर्ड में किया गया पेश
करण्डा : मानिकपुर कलां में पेड़ से संदिग्ध हाल में लटकी मिली अधेड़ की लाश, जमीन में सटा हुआ था घुटना, बीते माह ही की थी बेटे की शादी >>