नंदगंज : नाबालिग पर नाबालिग के ही अपहरण व दुष्कर्म का आरोप, तलवल मोड़ पर पकड़े जाने के बाद किशोर न्याय बोर्ड में किया गया पेश





नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने नाबालिग संग दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया और उसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश कर बाल सुधार गृह में भेज दिया। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने शुक्रवार की दोपहर 2 बजे तलवल मोड़ पर चेकिंग शुरू की। इस बीच वहां से संदिग्ध गुजरा। रोकने पर वो भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर धर दबोचा और उसे लेकर थाने आए। पूछताछ में उसने अपना नाम पुलिस को बताया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी किशोर के खिलाफ बीते दिनों एक गांव निवासी व्यक्ति ने नामजद मुकदमा दर्ज कराते हुए उस पर अपनी बेटी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी। शुक्रवार को पकड़ने के बाद उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया। आरोपी नाबालिग बहरियाबाद क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। इस दौरान टीम में एसओ के साथ कां. आशुतोष पासवान व जमील अंसारी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : दबंगों ने दुकान में घुसकर दुकानदार को मारपीट कर किया घायल, 3 के खिलाफ नामजद मुकदमा
रेवतीपुर : सौतन के घर पहुंचकर पति की जानकारी ले रही विवाहिता संग मारपीट व लूटपाट, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज >>