मरदह : दबंगों ने दुकान में घुसकर दुकानदार को मारपीट कर किया घायल, 3 के खिलाफ नामजद मुकदमा


मरदह। थानाक्षेत्र के तांती गांव स्थित दुकान में घुसकर दबंगों ने दुकानदार को बुरी तरह से मारापीटा और धमकी देते हुए फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है। गांव निवासी दुकानदार रामप्रवेश पटवा की किराने की दुकान है। उसने बताया कि उसका दबंगों से पुरानी रंजिश है। बताया कि वो अपनी दुकान में बैठा था। उसी समय गांव के ही दबंग चंद्रपति, तेजबहादुर व प्रदीप आए और बिना कुछ कहे गालियां देते हुए पीटने लगे। इसके बाद घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसने तीनों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज