गहमर : खेत में आलू बीनने जा रही महिला मजदूरों से भरी ऑटो सड़क पर पलटी, 12 महिलाएं घायल, टक्कर मार दूसरा ऑटो फरार


गहमर। थानाक्षेत्र के भदौरा स्थित पेट्रोल पंप के पास एनएच 124सी पर तेज रफ्तार ऑटो द्वारा टक्कर मारने से अनियंत्रित होकर दूसरी ऑटो सड़क किनारे पलट गई। जिससे उसमें सवार करीब दर्जन भर महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने सभी को अस्पताल भेजा। गोड़सरा गांव निवासिनी महिलाएं खेत में आलू बीनने के लिए ऑटो से जा रही थीं। अभी ऑटो भदौरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि पीछे से एक ऑटो ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वो अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में उसमें सवार गोड़सरा गांव निवासिनी निर्मला (40), जीतनी (35), शुभावती (52), सीमा (38), शिवकुमारी (55), मीना (58), तेतरी (60), लक्ष्मीना (35), मुन्नी (50), संगीता (17), सिमरती (40) व अकबरिया (55) घायल हो गईं। वहीं ऑटो चालक महेंद्र भी थोड़ा घायल हो गया था। ऑटो पलटने के बाद चीख पुकार मच गई। जिसके बाद मौके पर जुटे लोगों ने सभी को भदौरा सीएचसी भेजा। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और ऑटो को सीधा कराया। वहीं घटना के बाद दूसरा ऑटो मौके से फरार हो गया।