सिधौना : अधीक्षक पद से हटाने के अपने ही आदेश को सीएमओ ने किया रद, 10 दिन के अंदर डॉ. आरपी यादव को लौटाई अधीक्षक की कुर्सी


सिधौना। बीते दिनों खानपुर सीएचसी के औचक निरीक्षण करने के दौरान 80 प्रतिशत कर्मियों के ड्यूटी से गायब मिलने के मामले में जिले के सीएमओ डॉ सुनील पांडेय ने बड़ी राहत देते हुए अधीक्षक डॉ. आरपी यादव को पुनः उनकी कुर्सी वापस दे दी है। साथ ही गायब मिले सभी कर्मियों का वेतन रोकने के अपने ही आदेश पर सीएमओ ने रोक लगा दिया है। बीते 24 फरवरी को सीएमओ ने खानपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया था। जहां 5 चिकित्सकों सहित कुल 16 कर्मचारी मौके से गायब मिले थे। जबकि पूरे अस्पताल में तैनाती ही 20 कर्मचारी की थी। ऐसे में 20 से में 16 कर्मियों के गायब होने व मौके पर अधीक्षक समेत सिर्फ 4 कर्मचारी के मौजूद होने पर सीएमओ की त्योरियां चढ़ गई थी। जिसके बाद उन्होंने अधीक्षक डॉ. आरपी यादव को अधीक्षक पद से हटाते हुए सभी अनुपस्थितों का वेतन रोकने का आदेश दिया था। इस बाबत अधीक्षक ने बताया था कि उन 16 में कुछ ऐसे कर्मी भी थे, जो ड्यूटी करने बाहर गए थे। उन पर भी कार्यवाही की गई थी। इस कार्यवाही का भाजपा ने विरोध किया। जिसके बाद मामला आयुष राज्यमंत्री तक पहुंचा तो उनके हस्तक्षेप के बाद सीएमओ ने अपने ही आदेश को रद करते हुए सैदपुर सीएचसी से समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया और डॉ. आरपी यादव को पुनः अधीक्षक बना दिया।