गाजीपुर : जिले के मेडिकल कॉलेज में अब मरीजों को मिलेगी और बेहतर सुविधा, ईसीआईएल ने अस्पताल को दिए 5 नए डायलिसिस बेड


गाजीपुर। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सामाजिक दायित्व निधि से गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में पांच नये डायलिसिस बेड की सुविधा का संचालन मंगलवार से शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ईसीआईएल के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अनुराग कुमार ने फीता काटकर किया। कहा कि मानव के लिए चिकित्सा की उत्तम व्यवस्था तथा चिकित्सकों की सेवा से लोगों को नया जीवन मिल रहा है। यह उत्तम और गुणवत्तापूर्ण हो, इसके लिए कार्य करना जीवन का महत्वपूर्ण लक्ष्य है। प्राचार्य डॉ आनन्द मिश्रा ने बताया कि पूर्व में 10 डायलिसिस बेड थे, जो गाजीपुर की बड़ी जनसंख्या के लिए अपर्याप्त था। इसके कारण गंभीर रूप से मरीजों को भी प्रतीक्षारत रहकर इंतजार करना मजबूरी थी। उन्होंने बताया कि वेटिंग मरीजों की संख्या 130-140 तक पहुंच जाती थी। लेकिन इन पांच मशीनों के प्रारम्भ हो जाने से मरीजों को त्वरित सुलभ उपचार मिलेगा। ईसीआईएल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान न केवल अस्पताल की क्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि मरीजों के उपचार में समय की बचत करेगा और उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज प्रशासन अपनी पूरी कोशिश करेगा कि यह नई सुविधा उच्चतम मानकों पर दी जाए, ताकि अधिक से अधिक मरीजों को लाभ मिल सके। हमारी प्राथमिकता गाजीपुर की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, और यह नई सुविधा उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय की इसमें सहयोग प्रदान करने के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए इसमें सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुधांशु कुमार, डॉ वेनू बाबू, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, उप प्रधानाचार्य डॉ नीरज पांडेय आदि रहे।