गाजीपुर : पीजी कॉलेज में शुरू हुई बीएससी व एमएससी कृषि के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं





गाजीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बीएससी व एमएससी कृषि के विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कराया गया। परीक्षाएं दो पाली में शुरू हुई। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 1 व दूसरी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक हुई। प्राचार्य प्रो डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं। छात्रों के बीच पहले दिन का माहौल उत्साहजनक रहा। केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे के बीच परीक्षा हो रही है। बताया कि आगामी 4 अप्रैल तक परीक्षा चलेगी और इसके बाद मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी। बताया कि पहले दिन बीएससी में कुल 164 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 161 आए और 3 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं एमएससी उद्यान विभाग एवं अनुवांशिकी में पंजीकृत 116 में सभी ने परीक्षा दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : होली से ईद तक के त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए डीएम व एसपी ने केंद्रीय शांति समिति की ली बैठक, लिया निर्देश
जखनियां : सड़क की पटरियों पर अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर जल्द ही होगी कार्रवाई, एसडीएम ने लिया संज्ञान >>