जखनियां : भुड़कुड़ा के पीजी कॉलेज के 3 मेधावियों ने जेआरएफ व एनईटी में हासिल की सफलता, सम्मान समारोह आयोजित





जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित श्री महंथ रामाश्रय दास पीजी कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान यूजीसी की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता पाकर महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले तीन मेधावियों को सम्मानित किया गया। बता दें कि समाजशास्त्र से आशीष सिंह ने जेआरएफ, इसी विषय के तृतीय सेमेस्टर की अनु खरवार व भूगोल के श्रीकेश कुमार ने एनईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करके महाविद्यालय नाम रोशन करते हुए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति की योग्यता हासिल की है। श्रीकेश ने तो वर्ष 2024 की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। प्राचार्य बृजेश जायसवाल ने बताया कि ऐसे मेधावी छात्रों को सफलता मिलने पर पूरा महाविद्यालय परिवार गर्व का अनुभव कर रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : कृष्ण सुदामा महाविद्यालय में लगा 7 दिवसीय एनएसएस शिविर, स्वयंसेवकों ने बस्ती में सफाई कर किया जागरूक
बाल मेले का आयोजन कर डेढ़ हजार बच्चों की हुई जांच, राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ने शुभारंभ कर किया जागरूक >>