गाजीपुर : पूर्व कुलपति के पुत्र व भाजपा नेता का पोस्ट डॉक्टोरल फेलो के रूप में हुआ चयन, हर्ष का माहौल





गाजीपुर। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह का चयन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद में पोस्ट डॉक्टोरल फेलो के रूप में हुआ है। उनके द्वारा ‘भारतीय जनसंचार माध्यमों का समाज पर पड़ने वाले प्रभाव का आलोचनात्मक मूल्यांकन व सकारात्मक संचार के प्रमुख मापदंडों की पहचान’ विषयक शोध को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हेमंत मालवीय के निर्देशन में पूर्ण किया जाएगा। उनकी इस उपलब्धि के बाद भाजपा पदाधिकारियों सहित विश्वविद्यालय के छात्रों में हर्ष व्याप्त है। बता दें कि डॉ. पुष्पेंद्र गाजीपुर के मरदह स्थित घरिहां गांव निवासी है। इनके शिक्षाविद् पिता छपरा स्थित जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिरनो : जमीन की पैमाईश के दौरान दबंगों द्वारा हवा में असलहे लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल, सीएम तक की गई शिकायत
देवकली : पूर्व सीएमओ ने काटा पैथलैब का फीता, कम कीमतों में सटीक रिपोर्ट देने के योजना की तारीफ >>