करंडा : अजब दामाद की गजब कहानी, सास के नाम से लोन और घर में रखे जेवर ले दामाद फरार, सास ने दामाद पर दर्ज कराया मुकदमा


करंडा। थानाक्षेत्र के खिजिरपुर गांव निवासिनी महिला ने थाने में अपने ही दामाद के खिलाफ तहरीर देकर धोखाधड़ी करके रूपए व जेवर लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। इस मामले के सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। गांव निवासिनी केवली देवी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरे दामाद ने धोखाधड़ी करके दो समूहों से लोन ने लिया और घर में रखे जेवर व रूपए लेकर फरार हो गया। अब समूह के लोग मुझ पर मेरी बेटी पर लोन चुकाने का दबाव बना रहे हैं। बताया कि मेरी बेटी की भी शादी मेरे ही गांव के रामकेश पाल से हुई थी। सास केवली ने बताया कि करीब ढाई साल पूर्व रामकेश ने कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट समूह से मेरे नाम से 50 हजार रूपए का लोन लिया था। उस लोन की किश्त जमा करने के लिए उसने एक बार फिर से दूसरे समूह से करीब एक साल पूर्व 1 लाख 40 हजार रूपए फिर से लोन लिया। इसके बाद जब समूह में रूपया नहीं जमा किया तो दबाव पड़ा। जिसके बाद वो घर में रखे करीब 90 हजार रूपए के जेवर व नकदी लेकर भाग गया। उसकी काफी तलाश के बावजूद वो नहीं मिला। जिसके बाद पहले थाने में केवली ने दामाद की गुमशुदगी की तहरीर दी। इधर उसके भागने के बाद अब समूह के लोग मुझ पर लोन को जमा करने का दबाव डाल रहे हैं। जिसके बाद केवली ने थाने में अपने दामाद के खिलाफ नामजद तहरीर देकर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। केवली ने बताया कि दामाद करीब 10 दिन पूर्व घर आ गया है, लेकिन लोन मेरे नाम से होने के चलते समूह के लोग मुझ पर दबाव डाल रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।