बिरनो : जमीन की पैमाईश के दौरान दबंगों द्वारा हवा में असलहे लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल, सीएम तक की गई शिकायत


बिरनो। थानाक्षेत्र में दबंगों द्वारा बेखौफ होकर असलहा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद क्षेत्र के चक कपिल गांव निवासी एक व्यक्ति ने डीएम व एसपी को प्रार्थना पत्र देने के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से लगायत डीजीपी व प्रमुख सचिव को भी पत्र भेजकर शिकायत की है। गांव निवासी रमाकांत पाण्डेय ने शिकायत करते हुए बताया कि गांव स्थित एक जमीन की पक्की पैमाईश कराने के लिए एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके बाद एसडीएम के आदेश पर नापी की तारीख 29 दिसंबर 2023 तय की गई थी। बताया कि हलका लेखपाल व कानूनगो ने नापी करके फील्ड बुक भी बनाया था। इसके बाद पैमाईश का पत्थर लगाने के लिए लेखपाल व कानूनगो कई बार पैमाईश करने के लिए आये। लेकिन दबंग किस्म के विपक्षी के प्रभाव में पैमाईश नहीं हो सकी। इसके बाद बीते 20 फरवरी को पुनः पत्थर लगाने की तारीख तय थी। लेकिन एक बार फिर से विपक्षी के प्रभाव में बिना नापी के वो चले गए। आरोप लगाया कि बनाए गए फील्ड बुक के बिना ही कानूनगो व लेखपाल द्वारा मनमाने ढंग से पैमाइश शुरू कर दी गई। इसके बाद रात हो जाने पर कानूनगो व लेखपाल को सुबह नापी करने की जब बात कही गई तो विपक्षियों में से अजीत दूबे ने हाथ में पिस्टल लिया और लहराने लगा। आरोप लगाया कि इसके बाद गोलबंद होकर विनय दूबे व अजय दुबे ने बंदूक व मंगल पाण्डेय ने हाथ में कट्टा लहराते हुए गालियां दी और कथित रूप से फायरिंग भी किया। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने भागकर जान बचाई। इसके बाद पीड़ित ने डायल 112 व एसओ फोन किया गया। आरोप लगाया कि एसओ ने भी तहरीर बदलने का दबाव बनाया। जब इंकार किया गया तो अपनी गाड़ी में बिठाकर लेते चले गए और तहरीर से फायरिंग की बात को जबरदस्ती हटवाकर सामान्य मामले में तहरीर ली। इसके बाद पीड़ित ने असलहा लहराने का वीडियो भेजकर आरोपियों के असलहों के लाइसेंस रद करने के साथ ही कार्यवाही की मांग की है।