नंदगंज : निमंत्रण से लौट रहे युवक को दबंगों ने पीटकर किया घायल, मां ने थाने में दी नामजद तहरीर


नंदगंज। क्षेत्र के कुसुम्हीं खुर्द रसूलपुर के पास दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद उसकी मां ने थाने में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। क्षेत्र के कठहीं बहदुरा गांव निवासिनी सुनीता देवी पत्नी राजेश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बीते 23 फरवरी की रात में उनका बेटा सचिन कुमार कुसुम्ही खुर्द गांव में निमंत्रण करने गया था। वहां से वो रात करीब साढ़े 9 बजे लौट रहा था। अभी वो कुसुम्हीं खुर्द रसूलपुर स्थित निजी स्कूल के पास पहुंचा ही था कि बहदुरा निवासी पवन कुमार व 2 अज्ञात लोग वहां पहुंचे और सचिन को लाठी डंडे व लात घूंसे से बुरी तरह मारपीट कर धमकाया और फिर गालियां देते हुए धमकी दिया कि अभी कम मारे हैं, और भी मारेंगे। इसके बाद उसके कपड़े फाड़कर फरार हो गए। घटना के बाबत थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।