जखनियां : समाजसेवी द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर का ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने काटा फीता, 250 से अधिक मरीजों की निःशुल्क जांच





जखनियां। क्षेत्र के झोटना में बुधवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 250 से अधिक मरीजों के निःशुल्क जांच के साथ ही उनमें दवा वितरण व चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। पूर्व नेत्र सर्जन डॉ. रघुनन्दन सिंह ने लोगों की जांच की और आवश्यक परामर्श दिया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। कहा कि आयोजक द्वारा ऐसे निःशुल्क शिविर का आयोजन करने से क्षेत्र की आम जनमानस काफी लाभान्वित होगी। कहा कि ये बहुत ही पुनीत कार्य है। इस दौरान नेत्र सर्जन ने अपनी टीम के साथ 250 से अधिक मरीजों की जांच की ।जिसमें 135 मरीजों में निःशुल्क चश्मे का वितरण किया गया और 60 मरीजों को निःशुल्क दवा दी गयी। वहीं शिविर में कुल 40 लोग मोतियाबिंद के मरीज पाये गये। डा. रघुनंदन सिंह ने अस्पताल में मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन, चश्मा व दवा देने की बात कही। इस मौके पर प्रधान अभय सिंह, रविन्द्र सिंह, संजय सिंह, रणविजय सिंह, विजय बहादुर सिंह, पल्लू गोंड़, यशवंत यादव, इद्दू अंसारी, सुधीर सिंह आदि रहे। शिविर के आयोजक समाजसेवी अरविन्द सिंह डब्लू ने आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ सीपीएम ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा पत्रक, की मांग
नंदगंज : निमंत्रण से लौट रहे युवक को दबंगों ने पीटकर किया घायल, मां ने थाने में दी नामजद तहरीर >>