जखनियां : बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ सीपीएम ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा पत्रक, की मांग





जखनियां। बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में गुरूवार को तहसील मुख्यालय पर सीपीएम के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित 13 सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान गुरूवार को सीपीएम एवं जन संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय रेलवे मैदान से लाल झंडा व बैनर के साथ जुलूस निकाला। जुलूस सब्जी मंडी, ब्लॉक, स्वास्थ्य केन्द्र, पशु अस्पताल होते हुए तहसील पहुंचा। इस दौरान सभी ‘बिजली विभाग का निजीकरण बंद करो, स्मार्ट मीटर लगाना बंद करो, चोरी के बिजली बिल की वसूली करने के दौरान जनता पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही बंद करो’ का नारा लगा रहे थे। तहसील में सभा हुई। जिसमें विजय बहादुर सिंह ने कहा कि जिस तरह लोकतंत्र की हत्या करते हुए किसानों व मजदूरों के विरुद्ध संसद में बिल लाया गया, उसी तरह बिजली विभाग के निजीकरण का बिल पास किया गया है। कहा कि इसके विरोध में पार्टी आंदोलन करती चली आ रही है। कहा कि इसके विरुद्ध आंदोलन और तेज होगा और जनता के बीच अभियान चलाकर इस निजीकरण का पर्दाफाश किया जाएगा। इस मौके पर खेमयू के जिला सचिव वीरेंद्र गौतम, संजीत राम, दुकालू, संतोष, रविंद्र कुमार, मनसा देवी, सुषमा, शांति देवी, रेणु राजभर आदि रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रधान उमराव राजभर ने की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : 2027 में अखिलेश तभी मुख्यमंत्री बनेंगे, जब हर घर तक कार्यकर्ता पहुंचाएंगे उनकी बात - खेदन सिंह यादव
जखनियां : समाजसेवी द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर का ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने काटा फीता, 250 से अधिक मरीजों की निःशुल्क जांच >>