गाजीपुर : आज के लोभी व लालची समाज के लिए आईना है साहेबजादे जोरावर व फतेह सिंह की शहादत : शशिकांत शर्मा





गाजीपुर। वीर बाल दिवस से दो दिन पूर्व भाजपा सदर पश्चिमी मंडल की वीर बाल विचार गोष्ठी महाराजगंज स्थित बाबा घरभरन दास शिक्षा निकेतन में हुई। जिसमें मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने कहा कि 9 साल के साहेबजादे जोरावर सिंह व 7 साल के फतेह सिंह की शहादत आज के लालची समाज के लिए एक आईना है। कहा कि ये सिर्फ बच्चों ही नहीं बल्कि हम सभ्ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। जिला मंत्री सुरेश बिन्द ने कहा कि आजादी के बाद राजनैतिक तुष्टिकरण के चलते देश के इतिहास को साजिश के तहत परोक्ष में धकेला गया था, पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गौरवशाली इतिहास से लोगों को परिचित कराने का प्रयास किया है। कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता ने कहा कि कुत्सित रुप से आज सनातन व्यवस्था को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि देश सनातन सभ्यता से ही विश्व का नेतृत्व करने मे सक्षम है। इस मौके पर संजय बिन्द, हजारी प्रसाद वर्मा, जितेंद्र पांडेय, अरविंद सिंह, अनिल जायसवाल, बुधराम बिन्द, मुकेश सिंह, मंगल कुशवाहा, अंगद कुशवाहा आदि रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गोपाल राय व संचालन मंडल महामंत्री मुरली कुशवाहा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : सीएचसी पर शुरू हुआ 4 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर, ब्लॉक के हर उच्च प्राथमिक स्कूल से चुने जाएंगे 3-3 ब्रांड एंबेसेडर बच्चे
गाजीपुर : साहित्य के अपनी साधना समझते थे साहित्यकार डॉ. जितेन्द्र नाथ पाठक, पीजी कॉलेज के पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य को दी गई श्रद्धांजलि >>