सैदपुर : तेज रफ्तार चार पहिया के टक्कर से जौहरगंज बाईपास पर अधेड़ समेत 3 व गंगा पुल पर 1 घायल, युवक को किया गया रेफर
सैदपुर। नगर के जौहरगंज स्थित बाईपास कट के पास तेज रफ्तार चार पहिया ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अधेड़ समेत 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल घायलों को सैदपुर सीएचसी पहुंचाया। डहरा कलां के भद्रसेन गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश यादव पुत्र सोबरन यादव बाइक से अपने दो दोस्त डहरा कलां निवासी 35 वर्षीय नखड़ू मौर्य पुत्र रमेश मौर्य व 34 वर्षीय चंदन सोनकर पुत्र बेचन सोनकर संग कहीं जा रहे थे। इस बीच जौहरगंज बाईपास के कट से जैसे ही वो हाईवे पर पहुंचे, उसी समय तेज रफ्तार चार पहिया ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों उछलकर दूर जा गिरे। उनके घायल होने के बाद लोगों ने तीनों को सीएचसी पहुंचाया। वहीं घटना के बाद चार पहिया मौके से फरार हो गया। इसी क्रम में गंगा पुल पर तेज रफ्तार चार पहिया ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार चंदौली स्थित मारूफपुर के नदेसर गांव निवासी 32 वर्षीय मिंटू कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद बुरी तरह से घायल हो गया। उसे सीएचसी लाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया।