देवकली : सीएचसी पर शुरू हुआ 4 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर, ब्लॉक के हर उच्च प्राथमिक स्कूल से चुने जाएंगे 3-3 ब्रांड एंबेसेडर बच्चे





देवकली। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 4 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे ब्लॉक क्षेत्र के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों से एक महिला व एक पुरूष शिक्षकों के रूप में कुल 40 शिक्षक शामिल हुए। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ एसके सरोज, बीईओ उदयचन्द्र राय, बीपीएम प्रदीप सिंह, एआरपी भूपेन्द्र दूबे, डॉ सोनम त्रिपाठी, डॉ आकांक्षा सिंह आदि ने सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य, पेयजल, पोषण, स्वच्छता आदि विषयों के बाबत प्रशिक्षित किया। कहा कि प्रशिक्षण के बाद हर विद्यालय से 2 प्रशिक्षित शिक्षकों को हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसेडर नामित किया जायेगा। बताया कि प्रत्येक अध्यापक अपने विद्यालय के बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण देंगे और स्कूल से कम से कम 3 बच्चों को हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसेडर नामित करेंगे। बताया कि प्रत्येक चयनित एंबेसेडर बच्चों को एक टी शर्ट, कैप व बैज दिया जाएगा। इस मौके पर अजय यादव, अशोक यादव, विनोद पांडे, विपिन शुक्ला, शैलेंद्र सिंह, योगेश कांत, शरद यादव, सरोज यादव, मुमताज अंसारी, संजय यादव, मीरा चौबे, सुषमा उपाध्याय, बिंदु देवी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पहली बार गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी पहुंचे क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारी व यूपी ताइंक्वांडो के महासचिव, ग्रामीण खिलाड़ियों की शहरी सुविधाएं देख रह गए हैरान
गाजीपुर : आज के लोभी व लालची समाज के लिए आईना है साहेबजादे जोरावर व फतेह सिंह की शहादत : शशिकांत शर्मा >>