सैदपुर : नई खेल प्रतिभाओं को अब मिलेंगे बड़े मौके, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व खेल अधिकारी के संयुक्त खाते से तय होगा खिलाड़ियों का भविष्य





सैदपुर। खेल प्रतिभाओं को विशेष सुविधाएं देने व उनकी प्रतिभा को तराशने की योजना बनाने के लिए गुरूवार की दोपहर 2 बजे नगर स्थित तहसील सभागार में कई विभागों के अधिकारियों की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने संयुक्त बैठक ली। इस दौरान आगामी दिनों में खेल प्रतिभाओं को तराशने व खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों के लिए क्या और कैसे किया जाएगा, इस संदर्भ में वार्ता हुई। बैठक में जिला खेल कल्याण अधिकारी के साथ ही सैदपुर, सादात व देवकली के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भी पहुंचे थे। इस दौरान तहसील स्तर पर बड़ी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर नई खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने कहा कि शासन द्वारा नई खेल प्रतिभाओं को तैयार करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। कहा कि इसके लिए जल्द ही क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का संयुक्त खाता खुलेगा, जिसमें शासन द्वारा धन भेजा जाएगा और उसी धन से नई खेल प्रतिभाओं को निखारा जाएगा। बताया कि केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय व यूपी सरकार के खेल मंत्रालय के गाइडलाइंस के आधार पर तहसील स्तर की खेल प्रतियोगिता कराई जाएगी। बताया कि इस दिशा में जो विस्तृत कार्ययोजना है, वो अगले सप्ताह होने वाली बैठक में बताई व तय की जाएगी। बताया कि इसमें हर विभाग को शामिल किया जाएगा और प्रतियोगिता के लिए क्या कार्य और कैसे करना है, किसकी मदद से करना है, इसकी जानकारी दी गई। बताया कि इसमें शासन स्तर पर धन तो आवंटित होगा ही, और अधिक धन जुटाने के लिए एनजीओ, बड़े व्यवसायी, आमजन आदि से अपील की जाएगी कि वो धन का सहयोग करें, ताकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम व प्रोत्साहन राशि भी दी जा सके। बताया कि इन प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ी पहले जिला स्तर पर और फिर प्रदेश स्तर की टीम में चयनित होकर खेलेगा। इस मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव सहित नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, विश्राम यादव, मीना गोंड, सैदपुर व देवकली के खंड विकास अधिकारी, पीआरडी कमांडर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : आईजीआरएस में घोर लापरवाही बरतने वाले लेखपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निलंबित, कानूनगो पर भी गाज
खानपुर : दुधौड़ा में मां की ममता का दिख रहा अनोखा दृश्य, कुतिया का दूध पीकर बड़े हो रहे हैं बकरी के बच्चे >>