खानपुर : दुधौड़ा में मां की ममता का दिख रहा अनोखा दृश्य, कुतिया का दूध पीकर बड़े हो रहे हैं बकरी के बच्चे





खानपुर। कहते हैं कि मां सिर्फ मां ही होती है, मां की ममता अपनी या गैर की संतान में अंतर नहीं करती है। ऐसा ही एक अनोखा मामला पतरहीं के दुधौड़ा में देखने को मिला, जहां पर बकरी के बच्चों को कुतिया अपना दूध पिलाकर उन्हें बड़ा कर रही है। ये अनोखा दृश्य देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। दुधौड़ा गांव में चिंता देवी ने एक कुतिया पाली हुई है। ये कुतिया किसी विशेष ब्रीड की नहीं है, बल्कि सड़क पर पाए जाने वाले ब्रीड की ही है। इसके साथ ही उन्होंने बकरी भी पाली हुई है। लेकिन बकरी के नन्हें बच्चों ने कुतिया को ही अपनी मां मान ली है और वो उसका ही दूध पीकर बड़े हो रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि कुतिया बकरी के बच्चों को दूध पिलाने से एक बार भी प्रतिरोध नहीं करती है। इस अनोखे दृश्य को देखने के लिए हर रोज लोग आते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : नई खेल प्रतिभाओं को अब मिलेंगे बड़े मौके, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व खेल अधिकारी के संयुक्त खाते से तय होगा खिलाड़ियों का भविष्य
देवकली : सरौली में एक ही जगह दो विशाल अजगर मिलने से मचा हड़कंप, एक पेड़ से लटका तो दूसरा जमीन पर था पड़ा >>