सैदपुर : पहली बार गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी पहुंचे क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारी व यूपी ताइंक्वांडो के महासचिव, ग्रामीण खिलाड़ियों की शहरी सुविधाएं देख रह गए हैरान





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में रविवार की देरशाम क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर और पूर्वी क्षेत्र संयोजक व उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो के महासचिव रजत आदित्य दीक्षित का प्रथम आगमन हुआ। उनके आगमन पर गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के बॉक्सिंग और ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने दोनों पदाधिकारियों का फूल मालाओं से बेहद भव्य स्वागत किया। सबसे पहले उनकी गाड़ियों के पहुंचते ही गाड़ियों को फूल मालाओं से लाद दिया और उनके उतरने पर उनका माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत राष्ट्रीय संगठन मंत्री अकादमी के ताईक्वांडो व बॉक्सिंग खिलाड़ियों से एक-एक करके मिले और उनके प्रशिक्षण व स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां लीं। साथ ही अकादमी में बने ताईक्वांडो हॉल, बॉक्सिंग एरिया, खिलाड़ियों की आवासीय व्यवस्था, भोजन के लिए बने मेस, पढ़ाई के लिए बने कक्षाओं का निरीक्षण किया और ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की शहरी व्यवस्था उपलब्ध देखकर बेहद संतोष जताया। उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो के महासचिव व क्रीड़ा भारती के पूर्वी क्षेत्र संयोजक डॉ. रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि इस अकादमी से दर्जनों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी सहित कई बॉक्सिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी देश को मिले हैं। बताया कई तो उत्तर प्रदेश पुलिस व सेना में भर्ती भी हो चुके हैं। लेकिन अब तक मैंने यहां का नाम तो काफी सुना था लेकिन कभी आने का मौका नहीं मिल सकता था। बताया कि आज पहली बार मैं इस क्रीड़ा केंद्र में आया हूं तो पता चला कि इन सबके पीछे अकादमी के निदेशक व कोच अमित कुमार सिंह की कड़ी मेहनत और कुशल मार्गदर्शन के साथ ही उनके नेतृत्व का हाथ है। उन्होंने खिलाड़ियों सहित केंद्र संचालक व कोच अमित सिंह की काफी तारीफ की। अंत में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी परिवार व क्रीड़ा भारती गाजीपुर जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर क्रीड़ा भारती के काशी प्रांत के मंत्री वीरेंद्रनाथ उपाध्याय, जिलाध्यक्ष संजय राय, सहमंत्री रविंद्र यादव, शिवम दुबे, आलोक सिंह, गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अब्दुल मलिक खान, संयुक्त सचिव विपूज कुशवाहा, विशाल कुमार, पंकज यादव, डब्लू कुमार, मातृ शक्ति समिति की जिला सदस्य खुशी मोदनवाल, अल्का मौर्या, मोनी पाल, नेहा राय, जिला मुक्केबाजी संघ के संयुक्त सचिव जयहिंद यादव, वाराणसी ताईक्वांडो के संयोजक अरशद रजा, तकनीकी निदेशक उमेश केसरी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाल स्वास्थ्य मेले में मनोरंजक कार्यक्रमों के बीच बच्चों को मिला सेहत का वरदान, सांसद व भोजपुरी स्टार ने शुभारंभ कर बच्चों से किया संवाद
देवकली : सीएचसी पर शुरू हुआ 4 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर, ब्लॉक के हर उच्च प्राथमिक स्कूल से चुने जाएंगे 3-3 ब्रांड एंबेसेडर बच्चे >>