गाजीपुर : अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष की मां प्रभावती राय का निधन, शोक की लहर
गाजीपुर। जिले के अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष व एक आईटीआई संस्थान के प्रबंधक सुधाकर राय की मां प्रभावती राय का शुक्रवार की रात हृदयगति रूकने से निधन हो गया। वो 90 वर्ष की थीं और कुछ समय से बीमार थीं। निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने घर पहुंचकर शोक प्रकट किया। वो दो पुत्र छोड़ गई हैं। उनके पति शिवकुमार राय का पहले ही निधन हो चुका है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, शशिकांत शर्मा, गोपाल राय, कृपाशंकर राय आदि ने शोक प्रकट किया। शनिवार की सुबह 11 बजे जिले के श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज