सादात व बहरियाबाद में एक्सईएन ने गाजे-बाजे के साथ निकाली जागरूकता रैली, ओटीएस के लिए किया जागरूक



सादात। विद्युत विभाग द्वारा नगर में गुरुवार को गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार के नेतृत्व में एसडीओ संदीप कुमार, अवर अभियंता मनोज पटेल, विद्युत शक्ति पूनम और कर्मचारियों ने जुलूस निकाला और पूरे नगर में पंपलेट बांटकर और मुनादी कराकर लोगों को एकमुश्त समाधान योजना बाबत जागरूक किया। उन्होंने सभी को योजना के तीनों चरणों और इसमें छूट पाने की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। एक्सईएन ने बताया कि योजना का प्रथम चरण 15 से 31 दिसंबर तक, दूसरा चरण 01 से 15 जनवरी व तीसरा चरण 16 से 31 जनवरी तक चलेगा। प्रथम चरण में अपने विलंबित बिलों का एकमुश्त भुगतान करने पर, उनके सरचार्ज में सर्वाधिक में छूट मिलेगी। इस मौके पर धीरेन्द्र कुमार, संदीप सिंह डब्लू, विनोद कुशवाहा, अशोक, अजीत प्रजापति, राजन कुमार, शोभनाथ आदि रहे।
इसी क्रम में बहरियाबाद कस्बे में भी बुधवार की देरशाम ढोल-ताशे के साथ रैली निकालकर एकमुश्त समाधान योजना के बाबत जागरूक किया गया। सभी ने लोगों को योजना के तहत दी जा रही विशेष छूट के बारे में जानकारी दी और विद्युत कनेक्शन धारकों से बकाया बिल के भुगतान की अपील करते हुए 15 से 31 दिसम्बर और एक से 15 तथा 16 से 31 जनवरी तक तीन चरणों में चलने वाले योजना के बारे में जानकारी दी। इस दौरान लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए आतिशबाजी भी की गई। सैदपुर के एक्सईएन बृजेश कुमार के नेतृत्व में बाजार के उत्तरी छोर से रैली निकाली गई और ये बाजार व कस्बे का भ्रमण करते हुए पॉवर हाउस पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर उपखंड अधिकारी संदीप कुमार, सैदपुर के एसडीओ एके सिंह, प्रदीप कुमार, जेई राघवेन्द्र सिंह, सूर्यनाथ, विद्युतकर्मी शम्भू यादव, संदीप यादव, श्रवण कुशवाहा, शेषनाथ आदि रहे।
