गाजीपुर : लंबी बीमारी के बाद प्रख्यात संगीतज्ञ का हुआ निधन, शोक की लहर



गाजीपुर। जिले में वेलफेयर क्लब के संस्थापक सुधांशु शेखर के पिता व संगीत की दुनिया की शानदार प्रतिभा रेवती प्रसाद श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया। वो काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उनका इलाज राजधानी में चल रहा था। निधन की सूचना मिलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई। इस दौरान पीरनगर स्थित वेलफेयर क्लब पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर पवन पांडेय, रामनाथ कुशवाहा, सत्यप्रकाश तिवारी, विनोद मिश्रा, अजय यादव, रामकुमार विश्वकर्मा आदि रहे। अध्यक्षता शरद वर्मा ने किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज